- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अक्सर हमने अपने आस पास ऐसे लोगों को जरूर नोटिस किया होगा जो बहुत कम बीमार पड़ते हैं। कभी सोचा है उनके कम बीमार होने का कारण क्या हो सकता है। कुछ अनोखा बताएंगे बने रहिए इस ब्लॉग पोस्ट के साथ।
मानव शरीर एक पावर हाउस की तरह है जिसमें हर समय एनर्जी के रूप में इलेक्ट्रिक करंट जनरेट होते रहता है। जिसे हम दिव्य शक्ति भी कह सकते हैं। वह दिव्य शक्ति, इलेक्ट्रिक करंट हमारे शरीर के चारों तरफ हमारे त्वचा द्वारा, हमारे त्वचा के ऊपर घूमती रहती है। जिसे आप साइंस के लैंग्वेज में एटम का रिपल्शन फोर्स कह सकते हैं। यह जो शक्ति रुपी, दिव्य शक्ति रुपी इलेक्ट्रिक करंट जो हमारे शरीर के चारों तरफ घूमती रहती है, यह उन वायरसो को हमारे अंदर त्वचा द्वारा प्रवेश करने से पहले ही मार देती है, या उसे वापस पीछे धकेल देती है।
जो भी इंसान जितना अधिक शारीरिक और मानसिक रूप से स्टेबल होता है, स्ट्रांग होता है, वह बहुत कम बीमार पड़ता है। क्योंकि हमेशा ही उसके चारों तरफ एक दिव्य शक्ति इलेक्ट्रिक दिव्य शक्ति घूमती रहती है, जो बाहर से आने वाले बीमार कर देने वाले वायरस को रोकती हैं खत्म कर देती है।
हमने अक्सर देखा है जो इंसान मानसिक रूप से परेशान होता है अनस्टेबल होता है वह बहुत आसानी से बीमार पड़ जाता है। उसके शरीर पर बीमारियों का कब्जा आसानी से हो जाता है। अभी के समय में इसे हम स्ट्रेस, एंजायटी और डिप्रैशन के रूप में जानते हैं। जो भी इंसान इन तीन दानवों के अधीन हो जाता है, बस में हो जाता है वह स्वयं ही अपने जीवन का नाश कर बैठा है। इसलिए सदा इस बात का ध्यान रखें की हम कभी भी स्ट्रेस, एंजायटी और डिप्रेशन के अधीन ना हो। सदा ही खुद को मोटिवेट रखें, मोटिवेशन ब्लॉक पोस्ट रीड कर कर, ध्यान, योग कर कर, फिजिकल एक्सरसाइज कर कर।
अगर जीवन में बीमारियों से बचाना है तो खुद को स्टेबल रखिए मानसिक तौर पर, शारीरिक तौर पर। और मानसिक और शारीरिक तौर पर कैसे स्टेबल रह सकते हैं, इस के बारे में और अधिक जानने के लिए हमने बहुत से दूसरे और ब्लॉग पोस्ट लिख रखे हैं अपनी इस वेबसाइट पर। आप उन ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने जीवन को मानसिक तौर पर शारीरिक तौर पर स्टेबल बना सकते हैं।
जय श्री कृष्णा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें