- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हम जिस संसार में रहते हैं, उस संसार में कोई एक दिन भी बिना प्रॉब्लम्स के, बिना परेशानी के, बिना स्ट्रगलिंग के निकाल ले तो उसके लिए सच में वह दिन सबसे अच्छा दिन कहा जाएगा। हर समय इंसान किसी ना किसी उलझनों में फंसा ही रहता है। और यह सही भी है, क्योंकि यह इस संसार का यूनिवर्सल नियम है, जो इस संसार में आया है उसे प्रकृति द्वारा बाधित किया जाता है कम करने के लिए। और वह बढ़ाएं प्रॉब्लम्स के रूप में हमारे सामने आती हैं। उन प्रॉब्लम्स के कारण ही हम अपने जीवन में कार्यरत रहते हैं, गतिशील रहते हैं। क्योंकि हमारी जरूरत हमें कभी भी स्थिर नहीं रहने देती। अगर ज़रूरतें खत्म हो जाए और हम स्थिर हो जाएं तो, वह स्थिरता प्रॉब्लम्स और परेशानी का रूप ले लेती है। प्रॉब्लम्स जीवन में ना हो यह संभव ही नहीं पर उन प्रॉब्लम्स को फेस कर कर उनका निराकरण संभव है।
यहां हम बात कर रहे हैं, प्रॉब्लम से भागने, छुपाने या बचने की नहीं बल्कि प्रॉब्लम्स को फेस करके उसका निराकरण करने की। निराकरण प्रभावी तरीके से हो जाए इसके लिए मैं आपको एक ट्रिक बताऊंगा। जिससे आप बहुत ही आसानी से दुनिया के किसी भी प्रॉब्लम्स को चुटकी बजाते ही हल कर लेंगे। समाज कल्याण के कार्य में देरी बिल्कुल नहीं चलिए देखते हैं उस निराकरण के तरीके को।
ब्लॉग पोस्ट लिखना: अब आप यह सोचेंगे कि प्रॉब्लम्स का हाल ब्लॉग पोस्ट लिखने से कैसे मिलेगा। जब आप इस पूरे ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ेंगे, तब आपको मेरी बात स्पष्ट हो आएगी की कैसे दुनिया के सारे प्रॉब्लम्स का हल ब्लॉग पोस्ट लिखने से निकल सकता है। बस आपको करना यह है, कि मैं जैसे बता रहा हूं उसी तरह से आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखें। आपको अपने प्रॉब्लम्स का निराकरण मिल जाएगा।
बस करना यह है की, आपको एक ब्लॉग पोस्ट लिखना है। जो भी आपको प्रॉब्लम हो उसके निराकरण पर। उदाहरण के तौर पर अगर आप ऑनएंप्लॉयड हैं, तो आपको लिखना है कैसे प्राप्त करें अच्छी नौकरी अपनी काबिलियत और एक्सपीरियंस के हिसाब से। जिसमें आप शामिल कर सकते हैं, आपने कहां तक पढ़ाई की है और आपको कितने वर्ष का एक्सपीरियंस है। अगर कोई एक्सपीरियंस नहीं है तो कोई बात नहीं, जो जैसा है वैसे का वैसा शुद्ध रूप से लिखे और उस पर रिसर्च करें।
और फिर स्टार्ट कीजिए रिसर्च, ऑनलाइन रिसर्च, इस रिसर्च में आप मदद ले सकते हैं एई (AI) का भी जो प्ले स्टोर पर निशुल्क अवेलेबल है।
अपने रिसर्च में आप शामिल कर सकते हैं, इन प्रश्नों को जिन प्रश्नों को मैं यहां शामिल करूंगा। वह प्रश्नों केवल एक उदाहरण के तौर पर है। आपको अपने प्रॉब्लम से रिलेटेड प्रश्नों को लिखना है, और फिर उस पर रिसर्च करना है। ऑनलाइन और एई (AI) का इस्तेमाल करके है
जो भी आपको प्रॉब्लम हो, उसको सब्जेक्ट रखकर यह जानने का प्रयास करें की आपको जो प्रॉब्लम है, वह प्रॉब्लम होने का कारण क्या है। फिर यह जानने का प्रयास करें की, प्रॉब्लम्स की सीरियसनेस कितनी है। और वह किस हद तक हमें नुकसान पहुंचा सकता है।
रिसर्च करें और लिखें की जो प्रॉब्लम है उन्हें हैंडल कैसे करें, और कैसे जल्द से जल्द प्रॉब्लम से बाहर आ जाए। ऑनलाइन रिसर्च कर कर एई की मदद लेकर यह पता करने का प्रयास करें कि वह कौन से कदम है, जिन्हें उठाने से हम पर आई मुसीबत को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।
जो भी बिंदु जो भी रिटन मैटेरियल आपके सामने आए उसे लिखते जाइए एक नोटबुक में, लैपटॉप में या फिर अपने मोबाइल में। जो भी सामग्री मिले उन सबको ध्यान से एक जगह एकत्रित करके लिख ले।
और फिर उन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक ब्लॉग पोस्ट का निर्माण करे, मेरा विश्वास है आपको कोई भी प्रॉब्लम हो उसका सॉल्यूशन इस ब्लॉग पोस्ट से निकलेगा।
अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि हम इतनी मेहनत क्यों करें। यह तो हम गूगल से भी पूछ सकते हैं गूगल सर्च भी कर सकते हैं। फिर हमें ब्लॉग पोस्ट निर्माण करने की क्या आवश्यकता है। मैं कहूंगा बहुत आवश्यकता है क्योंकि जितना आप अपने प्रॉब्लम को समझते हैं, उतना कोई भी दूसरा आपकी प्रॉब्लम को नहीं समझता। जो इनफॉरमेशन आपको चाहिए अपनी प्रॉब्लम्स को फेस करने के लिए, उसे बाहर निकलने के लिए, मैं नहीं मानता की कोई भी दूसरा ब्लॉग पोस्ट पूरा इनफार्मेशन आपको प्रोवाइड करेगा। जबकि आप जो ब्लॉक पोस्ट लिखेंगे उसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार से इनफॉरमेशन खोजेंगे रिसर्च करेंके लिखेंगे। और उस ब्लॉग पोस्ट में रूपांतरित करने के लिए उसे समझाना भी होगा इस प्रक्रिया के दौरान आपको आपके सभी प्रश्नों का, सभी प्रॉब्लम्स का निराकरण उत्तर मिल जाएगा।
श्री कृष्णा सबकी मदद करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें